अपराध पर हर हाल में लगेगा लगाम: एसीपी अभिषेक गुप्ता

पुलिस पब्लिक मीटिंग में डाबड़ी के नवनियुक्त एसीपी ने अपराध पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया : सोलंकी

0 141

नई दिल्ली

मधु विहार वार्ड एवं आस पास के इलाकों में बढ़ती चोरी एवं अवांछित तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने को लेकर पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजन किया गया।  इसमें मुख्य अतिथि डाबड़ी थाने के नव नियुक्त युवा एसीपी अभिषेक गुप्ता थे  और साथ ही थानाध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह, बिंदापुर थाने के एसएचओ राजेश मलिक एवं जिला द्वारका के एसीपी ट्रैफिक करण सिंह राणा ने गरम जोशी के साथ हिस्सा लिया। सोलंकी मार्केट प्रधान कार्यालय पर आयोजित इस सभा में मधु विहार वार्ड के निवासियों ,आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों सहित अनेक गण मान्य लोग शामिल हुए।

पुलिस अधिकारियों के समक्ष उन्हे वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । इस सभा के आयोजक राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने लोगों की ओर से प्रमुख समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। इसमें  प्रमुख थीं स्ट्रीट लाइटों की चोरी, नशेड़ियों द्वारा चोरी की वारदात एवं अतिक्रमण तथा रेहड़ी पटरी वालों द्वारा सड़कों पर कब्जा करना। इसके उत्तर में थाना बिंदापुर के एसएचओ ने कहा कि यदि पुलिस एवं जनता एक साथ समन्वय कर कार्य करेंगे तो काफी हद तक अपराध पर काबू पाया जा सकता है। डाबड़ी थाने के एसएचओ ने बड़ी शालीनता से लोगों से आग्रह किया कि चोरी रोकने के लिए हम लोगों के प्रयास के अतिरिक्त आप सब को मिलकर एक पहरेदार की व्यवस्था करनी चाहिए। एसीपी ट्रैफिक ने भी भरसक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डाबड़ी थाने के नव नियुक्त एसीपी अभिषेक गुप्ता ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूरी निष्ठा से सहयोग करने की बात कही तथा सोलंकी के p4 फार्मूले की सराहना की जिसके अंदर उन्होंने राय दी थी कि पुलिस पब्लिक प्रेस और प्रधान एक साथ काम करें तो अपराध पर अंकुश अवश्य लगेगा।

आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने एसीपी डाबड़ी के साथ-साथ सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
फेडरेशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की तथा अपने किरायदारों तथा नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन करने को कहा जिसे सभी पुलिस अधिकारियों ने दोहराया। सभा के नियमों का ध्यान रखते हुए महासचिव जगदीश नैनवाल ने मंच संचालन किया। कोषाध्यक्ष सुशील तोमर ने अधिकारियों के सम्मान में सहयोग किया। सभा में उपस्थित लोगों में जय हिंद अपार्टमेंट के प्रधान सतबीर दहिया, विजवासन फेडरेशन के अध्यक्ष रवींद्र सोलंकी, मधु विहार फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश गाल्यान, प्रधान सतीश जैन, हरिश्चंद्र राय, आर के शर्मा, सतवीर, किरण रॉय, अनपूर्णा राणा, महेश वर्मा, सुरेश लाला, जमींदार भारती, रमेश झा, मटियाला के संतोष गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.