AAP कार्यालय के बाहर पक्की नौकरी की मांग को लेकर पूर्व डीसीडी बस मार्शल ने किया प्रदर्शन
पूर्व डीसीडी बस मार्शल विकास कुमार ने बताया कि तीन महीने से ज्यादा वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। सरकार को तरफ से कोई सहायता नहीं की गई है। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में पक्की नौकरी की मांग को लेकर पूर्व डीसीडी बस मार्शल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और हमारा रोजगार वापस दो के नारे लगाए। थोड़ी देर में बाद ही सेकड़ों प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया गया।
पूर्व डीसीडी बस मार्शल विकास कुमार ने बताया कि तीन महीने से ज्यादा वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। सरकार को तरफ से कोई सहायता नहीं की गई है। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। वहीं, एक अन्य पूर्व डीसीडी महिला स्वाति ने बताया कि उन्हें घर का खर्चा चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने दस हजार लोगों के घर की खुशियां छीन ली है। बच्चों के स्कूल की फीस भरने के लिए रूपए नहीं है। बता दें कि पिछले तीन महीनों में जंतर मंतर , दिल्ली सचिवालय , राजघाट, सविल लाइन , सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन किए गए लेकिन, सरकार कि तरफ से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।