केजरीवाल द्वारा भाजपा पर झूठे आरोपों लगाने पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपा

भाजपा ने मुख्यामंत्री केजरीवाल को सबूतों के साथ पुलिस मुख्यालय आने की दी थी चुनौती

0 94

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा नेता मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा  मिलकर शिकायत पत्र सौंपा। गत सप्ताह मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बिना किसी सबूत को सामने रखे भाजपा पर झूठा आरोप लगाया की कुछ भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के 7 से 21 तक विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास किया है। इसको लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं ने उसी दिन इस आरोप का खंडन कर मुख्य मंत्री को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी थी। इस दौरान उन्होंने आतिशी और विधायक दुर्गेश पाठक एवं दिलीप पांडे पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाना फिर चुप हो जाना या माफी मांग लेना मुख्य मंत्री केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों की पुरानी आदत है पर इस बार हमने निर्णय लिया है की अरविंद केजरीवाल के झूठ की पोल खोलेंगे और इसी लियें आज पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंप कर जांच एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओररामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा की हम केजरीवाल के इस झूठे आरोप पर चुप नही बैठेंगे और दिल्ली की जनता के बीच झूठ को उजागर करने के साथ ही विधानसभा में भी उठायेंगे। इस दौरानमवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डा. हर्षवर्धन,  मनोज तिवारी,  रमेश विधूड़ी,  प्रवेश साहिब सिंह , मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर मौजूद रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.