डॉक्टरों का हाईटेक हॉस्टल बना कूड़ाघर, करोड़ खर्च हुआ था तैयार

कुछ सप्ताह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन

0 105

नई दिल्ली
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुछ सप्ताह पहले शुरू हुआ डॉक्टरों का हाईटेक हॉस्टल कूड़ाघर बन गया है। उचित देखभाल के अभाव में फ्लोर पर पानी बहने लगा है। जगह—जगह पर पानी की रिसाव हो रहा है। वहीं बेसमेट में सीढ़ियों के पास कई दिनों का कूड़ा फेंका गया है। मौजूदा समय में हॉस्टल की हालत खस्ता दिख रही है। गंदगी और पानी के रिसाव से परेशान होकर डॉक्टरों के एसोसिएशन ने इसके खिलाफ आवाज उठाया है।


डॉक्टरों के एसोसिएशन फोर्डा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी दयनीय जीवन स्थितियां है। यहां पर आरएमएल अस्पताल का प्रशासन एक अपराधी की तरह नजर आ रहा है। इस हॉस्टल की देखभाल केलिए केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अस्पताल को उचित धन देता है लेकिन यह फोटो संदेश पैदा करती है कि यह सरकारी धन कहा जा रहा है। कुछ समय पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस हॉस्टल का उद्घाटन किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.