29 फरवरी 2024 के बाद क्या बंद हो जाएगा PAYTM, जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

PAYTM को लेकर सीटीआई ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, 90% व्यापारी और आम लोग कर रहे पेटीएम का इस्तेमाल

0 140
नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Paytm पर सख्त पाबंदी की खबरों के बीच व्यापारियों में खासी चिंता हो गई है। कस्टमर से लेकर ट्रेडर्स में भय है कि कहीं उनका पैसा डूब नहीं जाए? क्या, पेटीएम ऐप काम करना बंद कर देगा।
इन तमाम आशंकाओं के बीच देश और दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेटीएम को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए। आम व्यापारियों से लेकर सामान्य लोगों में कई तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो गई हैं।
31 जनवरी को RBI ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 29 फरवरी 2024 के बाद Paytm Payment Bank पर किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी जाएगी जिसके बाद से दिल्ली और देश के तमाम बाजारों और व्यापारियों में भ्रम और आशंका पैदा हो गई है ,
बृजेश गोयल ने कहा कि आज की तारीख में 90 प्रतिशत से अधिक लोग पेटीएम यूज करते हैं, हर तरह के भुगतान में पेटीएम अपनाते हैं। नोटबंदी के बाद तो डिजिटल पेमेंट का चलन एकदम से बढ़ा है, अब तो लोग जेब में कैश लेकर भी नहीं चलते हैं। छोटे-मोटे भुगतान भी पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए हो रहे हैं। बाजारों में दुकानदारों ने पेटीएम स्कैनर लगा रखे हैं। कपड़े, जूते, जूलरी, फल, सब्जी, कॉस्मेटिक, रेस्टोरेंट, होटल और सैलून समेत सभी जगह पेटीएम से पेमेंट हो रहा है।
सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत अरोड़ा ने कहा कि अब जिसके पास भी स्मार्ट फोन है, उसकी जिंदगी का हिस्सा पेटीएम बन गया है। लाखों लोगों ने पेटीएम बैंक और वॉलेट में पैसा जमा कर रखा है, अब इन पैसों का क्या होगा? रुपयों की लेन-देन, रिचार्ज, स्टॉक मार्केट, आईपीओ, टिकट बुकिंग, फास्ट टैग, बिजली बिल, टेलिफोन बिल, आईजीएल बिल, लोन, इंश्योरेंस, फिक्स डिपोजिट जैसी तमाम सुविधाएं पेटीएम पर मिल रही हैं।
इसके अलावा छोटे छोटे अन्य स्टार्ट अप भी इसको लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं, ग्राहकों ने बड़े विश्वास के साथ पेटीएम को अपनाया। वित्त मंत्री को ग्राहकों की भ्रांतियां दूर करनी चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.