LUCKNOW: CMO ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मांगा सहयोग, 10 से 28 तक खिलाई जाएगी दवा

DM सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में हुई बैठक, CMO ने किया सम्बोधित

0 78

लखनऊ
CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए सभी विभागों से सहयोग मांगा है। वह गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित (IDA) अभियान की दूसरी जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। DM सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में यह बैठक हुई। 10 से 28 फरवरी तक IDA अभियान चलेगा। जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जानी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से ही IDA अभियान सफल होगा। सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। सभी जन-जन तक यह संदेश अवश्य पहुचाएं कि फाइलेरियारोधी दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही खानी है और यदि उस समय आप उपस्थित नहीं हैं तो आशा कार्यकर्ता से मांगकर यह स्वास्थ्य इकाई पर जाकर खा लें। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार सभी मीडिया कार्यालयों में बूथ लगाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. गोपीलाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व डब्लूएचओ, पाथ, पीएसआई व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.