पाकिस्तानी : सेना का हाथ थाम कर गद्दी पर बैठ सकते हैं नवाज
पाकिस्तान में किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
इस्लामाबाद
सेना की मदद से जल्द ही पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो सकता है। चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण सेना नवाज को इस पद पर बैठाने का प्रयास करेगी।
इसी बीच खबर मिली है कि पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गठबंधन सरकार बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आह्वान का समर्थन किया है। मीडिया को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने बताया है कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार ही बन सकती है। बीते दिनों शुक्रवार को नवाज ने भी सभी से मिलकर सरकार बनाने की अपील की थी। उन्हें पहले ही इस बात का अंदेशा हो गया था। उन्होंने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल पाकिस्तान को मौजूदा कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए हाथ मिलाने की दिशा में काम करें।