किसान आंदोलन से दिल्ली का व्यापार प्रभावित

किसान आंदोलन से दिल्ली में 40 हजार शादियां होगी प्रभावित 

0 95

नई दिल्ली

किसानों के दिल्ली कूच के कारण बाॅर्डरों पर सख्त पहरे से दिल्ली के बाजारों में व्यापारियों की सांसें भी अटक गई हैं, व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार दिल्ली के बाजारों में ग्राहकों की संख्या में 75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, वहीं 15 हजार से ज्यादा व्यवसायिक वाहनों के पहिए दिल्ली में प्रवेश से पहले ही फंस गए हैं और 25 हजार से ज्यादा व्यवसायिक वाहन दिल्ली में ही फंस गए हैं, सीटीआई के अनुसार रोजाना दिल्ली के बाजारों में सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, नारनौल, गुड़गांव, बावल, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि एनसीआर के शहरों से लगभग 3 लाख खरीददार भ्रमण करते हैं लेकिन किसान आंदोलन के कारण इनकी संख्या में पिछले 2 दिनों में भारी गिरावट आई है और 1 लाख से भी कम लोग दिल्ली के बाजारों में खरीददारी के लिए आए हैं।

बृजेश गोयल ने बताया कि आज बसंत पंचमी के कारण दिल्ली में लगभग 40 हजार शादियां हैं लेकिन किसान आंदोलन के कारण बैंक्वेट हॉल, होटल मालिकों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि 200 से ज्यादा बैंक्वेट हॉल, होटल, रिसोर्ट, मोटेल बाॅर्डर पर स्थित हैं, ऐसे में लोगों को आने जाने में परेशानी हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.