आनंद पर्वत में लोगों की समस्याओं को लेकर लगा जनता दरबार – जयप्रकाश (पूर्व महापौर)

दिल्ली में सफाई व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार नाकाम- जयप्रकाश

0 120

नई दिल्ली

दिल्ली में साफ-सफाई की व्यावस्था को देखते हुए मंगलवार को आनंद पर्वत में पूर्व महापौर ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इलाकें में कूड़े का ढेर, गलियां टूटी हुई एवं गंदे पानी की भारी समस्या है। लोगों के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, क्षेत्रीय विधायक सोमदत्त एवं क्षेत्रीय पार्षद पूजा मानसिंह के खिलाफ भारी आक्रोश है। जयप्रकाश ने बताया की जनता दरबार में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होकर अपनी समस्याओं के बारे में बताई। इस दौरान उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों से बात कर समाधान निकलने का आदेश दिया।

इस दौरान दिल्ली में सफाई व्यवस्था को लेकर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्लम एरिया में  दिल्ली सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम है साथ ही, पूर्व महापौर ने लोगों को मोदी सरकार की जन लाभकारी नीतियों के बारे में भी अवगत कराया एवं अगली बार कैंप लगाकर सबके फॉर्म भरने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की मोदी सरकार सेवा सुशासन एवं जन कल्याण के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही है वही दिल्ली की निकम्मी केजरीवाल सरकार अपने आंख कान बंद कर के बैठी है अगर जल्दी से जल्दी सरकार ने सुनवाई नहीं की तो एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की भी चेतावनी दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.