DJB के बिल माफ करने की योजना को लेकर AAP नेताओं ने किया प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया इस कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली जल बोर्ड के बिल माफ करने की योजना को लागू करने के संबंध में अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव तैयार नहीं करने के विरोध में हंगाम किया। इस दौरान उन्होंने कहा विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया इस कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका।
विधानसभा की कार्रवाई दोबारा शुरू होने के बाद भी आप विधायकों ने हंगामा जारी रखा। वह अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। सभी विधायक वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की सीट के सामने आकर भी नारेबाजी की। इस कदम को विधानसभा अध्यक्ष ने गलत ठहराते हुए वहां से हटाने का निर्देश दिया। आप विधायकों ने नारेबाजी तेज की। उनके शांत न होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने कल तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की।