दिल्ली जल बोर्ड में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम , मुख्यमंत्री का दौहरा चेहरा- राजा इकबाल

AAP व्यापारियों को हाउस टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के नाम पर लाखों रुपये के नोटिस भेज रही- राजा इकबाल

0 82

नई दिल्ली 

केजरीवाल सरकार जहां दिल्ली जल बोर्ड में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम ला रही , तो वहीं दूसरी ओर संपत्तिकर के लिए कोई आम माफी योजना नहीं लाना चाहती । इसको लेकर दिल्ली निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि निगम में भाजपा के समय हर वर्ष नगरिकों के लिए आम माफी योजना लाई जाती थी जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग लाभार्थी होते थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2004 से संपत्तिकर के नोटिस नगरिकों को भेज रही है। जिससे नागरिक काफी परेशान है । संपत्तिकर का रिकॉर्ड रखना विभाग की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए ।

राजा इंकबाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब निगम में आम पार्टी आई है तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। और नागरिकों को संपत्तिकर के नोटिस भेजकर भयभीत करना इसका एक उदाहरण है।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तिकर को माफ़ नहीं किया जा रहा है और अनाधिकृत कालोनियों में हाउस टैक्स विभाग के कर्मचारी नागरिकों को डराने व धमकाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आप पार्टी पर ये भी आरोप लगया कि व्यापारियों को हाउस टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के नाम पर लाखों रुपये के नोटिस भेज रही है।  जिसके कारण दिल्ली का व्यापारी वर्ग काफ़ी परेशान हैं और कहीं भी इनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही, आम आदमीं पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में अवैध फैक्ट्रियां बेतहाशा बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर निगम अधिकारी नियमन क़ानून से चल रही फैक्ट्रियों के मालिक को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.