DUSU ने छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए शुरु किया ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान

20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगे

0 75

नई दिल्ली 

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को जानने एवं उनकी समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान शुरु किया है। इस अभियान के अंतर्गत तीन समूहों में डूसू के पदाधिकारी हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, कॉलेज फॉर वोकेशनल स्टडीज आदि में जाकर छात्रों से मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया एवं कॉलेज कैंपस एक्टिविज्म के बारे में और डूसू की वर्तमान योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया। छात्रा-छात्रों से संवाद के बाद डूसू ने अलग-अलग कॉलेजों के प्राचार्यों को ज्ञापन देकर कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

अभाविप दिल्ली के प्रान्त मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान के माध्यम से छात्र अभाविप के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ को अपनी समस्या से कॉलेज परिसर में ही अवगत करा पायेंगे एवं तत्काल प्रभाव से समस्या समाधान भी करा पायेंगे। साथ ही कैंपस सक्रियता के बारे में भी डूसू के पदाधिकारी छात्रों को जानकारी देंगे। छात्रों को आ रही समस्याओं को जान पाने और उनका हल निकालने का प्रयास कर पाने का यह एक प्रभावी अभियान साबित होगा । साथ ही अधिक संख्या में छात्रों के बीच पहुंचना भी इस अभियान के माध्यम से संभव हो सकेगा।

डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने बताया की, ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान के अंतर्गत 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगे। छात्रों की समस्याओं को जानने एवं समाधान निकालने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। ‘ डूसू इन कैंपस’ के माध्यम से हम बड़ी संख्या में छात्रों की समास्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे और कॉलेज परिसर की गतिविधियों को और बेहतर करेंगे।

डूसू सचिव अपराजिता एवं संयुक्त सचिव सचिन बैसला ने कहा कि छात्रसंघ प्रवेश, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिणाम एवं परिसर इन पांच विषयों को ठीक करने के लिए पूरे साल छात्रों के बीच काम करता है। छात्रों के मध्य उपस्थित समस्याओं को सुनने, समस्या निवारण के लिए कॉलेज प्रशासन से मिलने आदि विषयों को लेकर ही ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही छात्रों को कैंपस एक्टिविज्म के बारे में अवगत कराना ताकि छात्र आगे आकर आने वाले चुनावों में अपना सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सकें, एवं उनको इस विषय में प्रोत्साहित करना भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आज बड़ी संख्या में हमने छात्रों से संवाद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.