LUCKNOW: मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आकर लड़ना होगा- राहुल गांधी

लखनऊ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

0 118

लखनऊ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि
देश में महंगाई, बेरोजगारी ऊंच-नीच तथा जातिगत भेदभाव का बोलबाला है। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आकर लड़ना होगा। युवा अगर आंख बंद किए रहेगा तो एक दिन उसे भूखे सोना पड़ेगा। भाजपा की सरकारें युवाओं किसानों और महिलाओं को इन वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिशें कर रहीं हैं लेकिन हमें भटकने के बजाए मुद्दों पर आधारित संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर निकलना होगा।
वह मंगलवार को दिन में रायबरेली शहर के सुपर मार्केट व बछरावां कस्बे में नुक्कड़ सभाओं के बाद देर शाम लखनऊ के घंटाघर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी मंगलवार को अमेठी से रायबरेली पहुंचे। जगह-जगह स्वागत के बाद सभाओं में वह लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे। राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं, एक अरबपति वाला और एक ग़रीबों वाला। उनके शासन में गरीबों के सामने केवल मजदूरी करने का विकल्प है। दलित, पिछड़े व आदिवासी 24 घंटे दबाए जाते हैं। उन्हें धमकाया जाता है और उनके रास्ते बंद किए जाते हैं।
उन्होंने लोगों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की और कहा कि सरकार बनने पर सारी समस्याओं का हल अपने आप निकल आएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि देश की 75 प्रतिशत आबादी अन्याय व बेरोजगारी झेल रही है और सरकार पूंजीपतियों के चंगुल में फंसी है। सरकारी और प्राइवट संस्थानों में आबादी के लिहाज से दलितों और पिछड़ों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। कांग्रेस सत्ता में आई तो कानून बनाकर इन वर्गों को न्याय देगी। हिंदुस्तान की 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों और उनके मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित व आदिवासी वर्ग के लोग नहीं हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों का बहुत धन्यवाद, आपने इतनी देर इंतजार कर इतना भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जगह बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक के पोस्टर मिलते हैं। पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च करने के बाद जब बच्चे परीक्षा देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। गरीब परिवारों के युवा पैसा खर्च करके पढ़ाई करते हैं, लेकिन जब परीक्षा का समय आता है तो एक प्रतिशत अमीर लोग पहले ही पेपर चोरी कर लेते हैं। हमारी सरकार आएगी तो पेपरलीक वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी वे याद करेंगे। अग्निपथ योजना को भी युवाओं के साथ धोखा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी और न शहीद का दर्जा मिलेगा। चार साल बाद अग्निवीर को निकाल दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना क्रांतिकारी कदम है। हमने अपने घोषणापत्र में इसे पहले नंबर पर रखा है। हमारी सरकार आते ही जातीय जनगणना कराई जाएगी। इससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके हाथों में कितना धन है। जाति जनगणना न होने तक ओबीसी, दलित और आदिवासियों को पोस्टर लेकर सड़कों पर भटकना पड़ेगा। देश के ओबीसी-दलितों और आदिवासियों को यदि अपना हक़ लेना है तो उसका पहला कदम जाति जनगणना है। उन्होंने कहा कि देश से नफरत मिटानी है और भाईचार वापस लाना है। मोहब्बत के बगैर देश आगे नहीं बढ़ सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.