घर पर पड़ छापा तो जानें क्या बोले satpal malik

0 144

नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। इसे लेकर मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सत्यपाल ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.