इंद्रपुरी की सड़कों की हालत दयनीय, लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

-स्थानीय निवासी है इस समस्या से त्रस्त --प्रशासन ने शिकायत के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई

0 178

नई दिल्ली 

इंद्रपुरी की सड़कें चलने लायक नहीं हैं। सड़कों पर मोटे मोटे गड्ढें हैं। जिनमें पानी भरा हुआ है। लोग कई साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क इतनी खराब है कि आए दिन लोग यहां घटना के शिकार होते है। डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मार्ग, इंद्रपुरी मैन मार्केट, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग की सड़कों की हालात बहुत खराब है। अम्बेडकर मार्ग स्थित ई ब्लॉक के स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि सड़क ठीक नहीं होने की वजह से यहां पर आए दिन कई हादसे होते है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क के मरम्मत का काम शुरू हुआ था, लेकिन वह अभी अधूरी अवस्था में है। करीब छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन सड़क निमार्ण का काम पूरा नहीं हुआ हैं।

 

जर्जर सड़कों की वजह से होती है दुर्घटना

वहीं, इंद्रपुरी के मुख्य बाजार मार्ग के दुकानदार संजीव ने बताया कि कई सालों से इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का काम नहीं हुआ है। सड़क ठीक नहीं होने कि वजह से यहां आए दिन जाम लगता है। वहीं, बारिश के समय यहां पर पानी भर जाता है, जिससे लोग दुर्घटना के शिकार होते है। देव प्रकाश शास्त्री मार्ग के बस स्टैंड पर खड़े विकास कुमार ने बताया कि करीब महिनों पहले दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा यहां पर नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था। लेकिन, सड़कों को स्थिति दयनीय है। इस दौरान इंद्रपुरी ए ब्लाक के निवासी प्रेम ने बताया कि पूरे इलाके की सड़कों की हालत वर्षों से खराब हैं, प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया सरकार सिर्फ खोखले दावें करती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.