चुनाव में कांग्रेस के साथ खड़ी रहेगी आप लेकिन, भाजपा को आप से क्या डर है
हमें संदेश भेजा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन को छोड़ दो, नहीं तो सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे-डॉ. संदीप पाठक
नई दिल्ली,
सीएम अरविंद केजरीवाल को अब सीबीआई से गिरफ्तार कराने की कोशिश कर रही भाजपा पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौतरफा हमला बोला। ‘‘आप’’ के साफ-साफ कहा कि भले ही भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करा ले, लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन होकर रहेगा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हमें संदेश भेजा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन को छोड़ दो, नहीं तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। भाजपा से कहना है कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे, पूरे देश में सुनामी आ जाएगी और तुम्हारा सारा दांव उल्टा पड़़ जाएगा, क्योंकि इस बार आपका पाला अरविंद केजरीवाल से पड़ा है। वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि सीबीआई सीआरपीसी 14ए के तहत नोटिस भेजेगी और दो-तीन दिन में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाजपा इसलिए घबराई हुई है, क्योंकि जिन राज्यों में आप-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी, वहां उसकी मुश्किलें बढ़ेगी और सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार को समझ आ गया है कि वह ईडी से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार नहीं करा पाएगी। इसलिए अब सीबीआई को लेकर आई है।
नए राजनैतिक परिस्थितियों में कई राज्यों में भाजपा के राजनीतिक समीकरण खराब हो गए हैं, इसलिए सीबीआई को लेकर आई है- डॉ. संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार सुबह पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शुरू से ही यह विश्वास था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने वाला है और ये लोग इस बात से बहुत खुश थे कि इनका गठबंधन नहीं होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में गठबंधन को लेकर चर्चा बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ी है और लगभग गठबंधन अपने अंतिम प्रारूप में पहुंच गई है। यह सुनते ही भारतीय जनता पार्टी सदमा लग गया है, उनकी सारी खुशियां काफूर हो गई है और अब इन्होंने आपस में बैठकर अपने पूरे राजनीतिक रणनीति को री-डिजाइन की है। इनको राजनीतिक रणनीति को री-डिजाइन करने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि गुजरात, गोवा, दिल्ली समेत कई राज्यों में इनके राजनीतिक समीकरण खराब हो गए हैं। ये लोग बहुत पहले ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैं। पिछले दो साल से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने तैयारी चल रही थी। इस नए राजनैतिक परिस्थिति में इन्होंने कहा कि ईडी के गैरकानूनी समन काम नहीं कर रहे हैं तब ये लोग सीबीआई को सामने लेकर आए हैं और अब सीबीआई के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं। सीआरपीसी 41ए के तहत इन्होंने गिरफ्तार करने का योजना बनाई है। ये लोग अंदर ही अंदर कई लोगों के माध्यम से हमें मैसेज भेज रहे हैं कि आप इंडिया गठबंधन को छोड़ दो और अगर गठबंधन नहीं छोड़ते हैं तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे।
हमारे सारे बड़े नेता जेल में हैं, अगर हम भाजपा की धमकियों से डरते तो अब तक सरेंडर कर चुके होते- डॉ. संदीप पाठक
डॉ. संदीप पाठक ने भाजपा से कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश तो कर रही रही है और संभव है कि गलत तरीके से गिरफ्तार भी कर लेगी, लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा ने अपने राजनीतिक आंकलन ठीक से नहीं किया है। ये लोग जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे, पूरे देश में सुनामी आ जाएंगी। सारे अच्छे लोग रोड पर आ जाएंगे और इनके सारे राजनीतिक आंकलन जो इनको लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर जाएंगे तो आम आदमी पार्टी टूट जाएगी, यह उल्टा पड़ने वाला है। भाजपा के जो भी राजनीतिक पंडित हैं, वो अपना कैलकुलेशन ठीक से कर लें। इनका पहले दूसरी पार्टियों से पाला पड़ता रहा होगा, लेकिन अब इनका पाला अरविंद केजरीवाल से पड़ा है। ये धमकी दे रहे हैं कि गठबंधन छोड़ दो, नहीं तो अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लेंगे। भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर ले, हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम ऐसी गिरफ्तारियों की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अगर हम डरते तो हमारे इतने सारे नेता जेल में हैं, अब तक हम इनके सामने सरेंडर कर चुके होते। आज हमारे सारे बड़े नेता जेल में हैं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब हम आज तक नहीं डरे तो आगे भी डरने वाले नहीं हैं। हम देश के लिए गठबंधन में जा रहे हैं। हम गठबंधन में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं जा रहे हैं, हम देश के लिए जा रहे हैं। देश के लिए खड़े थे, खड़े रहेंगे, लड़ते रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे।
‘‘आप’’ और कांग्रेस के बीच कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है- सौरभ भारद्वाज
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जो बातें चल रही थी। अब उसमें यह खबर सामने आने लगीं है कि ‘‘आप’’ और कांग्रेस के बीच कई राज्यों के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन लगभग तय हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच यह सहमति बन गई है कि कौन सी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसकी उम्मीद मीडिया नहीं लगा रहा था। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अपने एक साक्षात्कार में कह चुके थे कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने यह बातें दावे के साथ कही थी।
हमें सूचना है कि सीबीआई की नोटिस तैयार है और जल्द ही अरविंद केजरीवाल को मिल जाएगा- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसे यह खबर आई कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आकर अपने सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बना चुके हैं और आज या कल में ही इसकी घोषणा होने वाली है। यह बात खबरों में चल रही थी कि अचानक आम आदमी पार्टी के साथ दो बातें हो रही हैं। पहला, ईडी का सातवां नोटिस अरविंद केजरीवाल को आता है, जिसमें सोमवार को बुलाया गया है। दूसरा, हमें बहुत विश्वसनीय लोगों से यह जानकारी मिल रही है कि अब ईडी के साथ-साथ सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम बढ़ा रही है। हमारे पास यहां तक सूचना है कि सीआरपीसी 41ंए के तहत अरविंद केजरीवाल के लिए नोटिस तैयार है और आज दिन में या शाम तक वह नोटिस अरविंद केजरीवाल को आ जाएगा। इसके बाद सीबीआई भी ईडी के साथ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की गिरफ्तार करने की कोशिशें से तेज कर देगी। हमें कुछ लोगों ने इसकी टाइमलाइन भी शेयर की है। हमारी सूचना के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
जैसे ही ‘‘आप’’ और कांग्रेस के बीच मल्टी स्टेट में गठबंधन होगा, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- सौरभ भारद्वाज
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब प्रश्न उठ रहा है कि ऐसा क्या हुआ है, जो केंद्र सरकार के अंदर इतनी जल्दबाजी दिखाई जा रही है कि अब ईडी को छोड़़ो। ईडी का मामला तो कोर्ट में फंस गया है। इसलिए अब सीबीआई को कहो कि वो अरविंद केजरीवाल को तुरंत गिरफ्तार करे। यह बात काफी दिनों से हमें लोग बता रहे थे, लेकिन हम लोग मान नहीं रहे थे। मीडिया के लोग भी यह बात कहते हैं कि जैसे ही आम आदमी पार्टी मल्टी स्टेट गठबंधन करेंगे, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाजपा से जुड़े लोग भी हमें यह बात कह रहे हैं कि अगर गठबंधन हुआ तो अरविंद केजरीवाल जेल जाएंगे। अगर अरविंद केजरीवाल को बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही तरीका है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा न बनें। यानि बात साफ है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर घबराहट बहुत ज्यादा है। उनको लगता है कि जिन-जिन राज्यों के अंदर आम आदमी पार्टी साथ आएंगे, वहां भाजपा की मुश्किलें बढ़ेंगी और भाजपा के लिए सरकार बनानी मुश्किल होगी। भाजपा के बहुत सारे लोग बड़ी-बड़ी बातें कहते हैं कि हम 370 पार जा रहे हैं, 400 के पार जा रहे हैं। 400 के पार जाने वाला आदमी अपने पूर्व गवर्नर के घर सीबीआई नहीं भेजता है। यह 400 पार के लक्षण नहीं हैं। 400 पार के लक्षण तो प्यार-मोहब्बत के होते हैं। यह नफरत वाले लक्षण तो हारने वाले व्यक्ति का होता है, जो आदमी डर रहा होता है और हार की कगार पर खड़ा होता है, यह उसके लक्षण होते हैं। हम भाजपा और केंद्र सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहें तो कर ले, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस का समझौता इंडिया गठबंधन के अंदर होने जा रहा है और अब यह गठबंधन रुकने वाला नहीं है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर देश को बचाना है तो सभी विपक्षी दलों को अपने छोटे-छोटे हितों को त्याग कर एक साथ आना पड़ेगा और इस बार भाजपा को मिलकर हारना पड़ेगा।
जैसे मनीष सिसोदिया को सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया, वैसे ही केजरीवाल के साथ भी करने योजना है- आतिशी
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ आतिशी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पिछले 2-3 महीने से एक-एक कर अरविंद केजरीवाल को 7 बार ईडी का नोटिस आ चुका है। भाजपा शासित केंद्र सरकार को अब यह समझ में आ गया है कि वो ईडी के जरिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार नहीं कर पाएगी। इसलिए भाजपा शासित केंद्र सरकार अब सीबीआई को सामने लेकर आई है और सीबीआई के जरिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की कोशिश करने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय सूत्रों से खबर है कि शुक्रवार या सोमवार को सीआरपीसी के धारा 41ए के तहत सीबीआई का नोटिस अरविंद केजरीवाल को आएगा और फिर उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। अगर उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया तो जैसे मनीष सिसोदिया को सीबीआई की गिरफ़्तारी के कुछ दिनों बाद ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया था, वैसे ही अरविंद केजरीवाल के साथ भी किया जाएगा।
भाजपा हमें फांसी पर लटका दे, लेकिन हम उसकी धमकियों से डरने वाले नहीं- आतिशी
‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि हमें बार-बार एक ही संदेश आ रहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन न करो, सीट शेयरिंग न करो, वरना आने वाले कुछ दिनों में सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। आम आदमी पार्टी भाजपा से कहना चाहती है कि वो हमें कितनी भी नोटिस और समन भिजवा दे, हमारे जितने नेताओं को गिरफ़्तार कर ले, हमें फांसी पर लटका दे लेकिन हम उसकी धमकियों से डरने वाले नहीं है। हम अपने सिर पर कफ़न बांध कर निकले है। हम इस देश के लोकतंत्र के लिए, संविधान के लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे