MCD में शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव पारित होने का स्वागत – भाजपा

युवाओं को बैडमिंटन, टेबल टेनिस व अन्य इंडोर खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग

0 67

नई दिल्ली 

युवाओं को बैडमिंटन, टेबल टेनिस व अन्य इंडोर खेलों की ट्रेनिंग देने के लिए  दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम द्वारा कल की बैठक में पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के पास स्थित शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव पारित किये जाने का स्वागत किया।2021-22 में चांदनी चौक के तत्कालीन भाजपा निगम पार्षद  रवि कप्तान ने पूर्व महापौर एवं चांदनी चौक के ही पूर्व पार्षद शांति देसाई की स्मृति को समर्पित दिल्ली नगर निगम के इस पुराने स्पोर्ट्स क्लब के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव रखा था पर आर्थिक विषमताओं एवं मार्च 2022 में निगम सदन भंग हो जाने के चलते प्रस्ताव लटका रहा।

कल दिल्ली नगर निगम की बैठक में रवि कप्तान के समय वाला प्रस्ताव फिर से आया और अन्य ऐजेंडा के साथ ही पारित हो गया है। आशा है शीघ्र निर्माण शुरू होगा।अब स्पोर्ट्स क्लब भवन को तोड़ कर नया 3 मंजिला भवन बनेगा जिसमे युवाओं को बैडमिंटन, टेबल टेनिस, सकोएश जैसे विभिन्न इंडोर खेलों की ट्रेनिंग देने और खेलने की व्यवस्था रहेगी। प्रवीण शंकर कपूर ने महापौर डा. शैली ओबरॉय, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती एवं स्थानीय पार्षद पुनरदीप सिंह साहनी से निवेदन किया है की इस स्पोर्ट्स क्लब परिसर में ही स्थित स्वीमिंग पूल को भी अपग्रेड किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.