Chandni Chowk में खंडेलवाल ने शुरू किया कार्यकर्ता व जन संपर्क अभियान
कल अशोक विहार में मिलेंगे एक हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल का लोकसभा क्षेत्र में चाँदनी चौक में कार्यकर्ता एवं जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान में कल अशोक विहार में लोकसभा क्षेत्र के एक हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रवीन खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि खंडेलवाल के रूप में हमको एक मज़बूत प्रत्याशी मिला है जो एक लंबे समय से सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक रूप से काम किया है और जो सहित अर्थों में कार्यकर्ताओं के बीच के ही एक व्यक्ति है । इस अवसर पर चाँदनी चौक लोकसभा चुनाव के प्रभारी राजेश भाटिया, चुनाव संयोजक श्री अशोक गोयल देवरहा, चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह तथा केशवपुरम ज़िला के अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे । लोगों की भारी भीड़ के कारण मंच का एक हिस्सा टूट गया लेकिन किसी को कोई क्षति नहीं पहुँची ।
रन फॉर मोदी में 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया
आज खंडेलवाल ने भाजपा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर मोदी कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्रितानिया चौक से की जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने दौड़ते हुए रन फॉर मोदी में भाग लिया । इसी प्रकार एक दूसरा रन फॉर मोदी कार्यक्रम सुबह ही प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू हुआ जिसको खंडेलवाल ने झंडी दिखा कर रवाना किया । इस मौक़े पर भाजपा की दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी अलका गुर्जर भी मौजूद थी वहीं दोनों कार्यक्रमों में लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा विधायक, पार्षद, पूर्व प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्ष उपलब्धियों से भरे हैं और क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की संकल्प शक्ति से इस बार चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने ने आप और कांग्रेस के गठबंधन को नापाक करार देते हुए इसे बेमेल गठबंधन बताया जो अपनी राजनीतिक पिपासाओं को पूरा करने के लिए दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे हैं जिसको दिल्ली की जनता खूब समझती है और इस चुनाव में इस नापाक गठजोड़ को मुँह तोड़ जवाब देगी । खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार कमल का निशान है और प्रत्याशी तो केवल भाजपा का चेहरा है । खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्ष का सफल कार्यकाल हमारी पूँजी है और जिसको मुझ सहित भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर के जायेगा और मोदी गारंटी देगा