कानपुर में गैंगरेप पीड़ित बच्चियों के पिता के भी खुदकुशी पर AAP ने योगी सरकार को घेरा
जौनपुर में BJP नेता की हत्या पर भी उठाए सवाल, AAP महिला प्रकोष्ठ की यूपी अध्यक्ष नीलम यादव बोलीं- यूपी में जंगलराज चल रहा है
लखनऊ
जौनपुर में दिन दहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। AAP महिला प्रकोष्ठ की यूपी अध्यक्ष नीलम ने कहा है कि इन घटनाओं से साफ़ है यहां जंगलराज चल रहा है।
उन्होंने कानपुर में दो नाबालिक बहनों के साथ हुए गैंगरेप, फांसी के बाद गुरुवार को बच्चियों के पिता को न्याय न मिलने की आस में आत्महत्या कर लिए जाने पर पार्टी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया।
नीलम यादव ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की बात कहने वाले बड़बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहाँ हैं? और कहाँ है उनका बुलडोजर ? प्रदेश में बहन बेटियों के साथ गैगरेप हो रहे है, बेटियां फांसी लगा रही हैं, उनको न्याय क्यों नहीं मिल रहा है? न्याय न मिलने की उम्मीद में बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से देश का सर शर्म से झुक गया है।
AAP UP की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने कहा कि की योगी सरकार का इतिहास रहा है हाथरस, उन्नाव से लेकर कानपुर तक बलात्कारियों को बचाने का काम किया है। जिससे ईंट- भट्टा ठेकेदार जैसे आरोपियों के हौसले बुलंद है।
नीलम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों के साथ पाप हो रहा है। हत्याएं बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। योगी सरकार को पीड़ित महिलाओं के दुःख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। योगी सरकार ने दावे किये थे कि उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित रहेंगी
लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। मैं योगी जी से कहना चाहती हूँ कि आपका पहला कर्तव्य है बहन बेटियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सही रखना ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके अपराधियों मे दहशत होना चाहिए।