GST रिफंड की मांग को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

दिल्ली सरकार के व्यापार और कर विभाग के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन

0 35

नई दिल्ली
व्यापार और कर विभाग से जीएसटी रिफंड, जीएसटी पंजीकरण, पंजीकरण को रद्द करना और डीआरसी01 के तहत कई डिमांड को हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा कि विभाग पिछले एक-दो साल से व्यापारियों का जीएसटी रिफंड नहीं कर रहा। इसके अलावा जीएसटी पंजीकरण और इसे रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। इन समस्याओं के कारण दिल्ली का व्यापारी परेशान है। उनका कहना है कि बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने भी हमारा समर्थन किया। साथ ही घोषणा की कि यदि अगले 72 घंटे में इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो दिल्ली के बाजार बंद करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मिलने का प्रयास करेंगे।

वहीं मिथलेश तिवारी ने कहा कि निर्धारण वर्ष 2017-18 के लिए त्रुटिपूर्ण आदेशों के सुधार के संबंध में निर्देश जारी करने, लंबित रिफंड आवेदनों का निस्तारण सहित अन्य की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। बृहस्पतिवार को विभाग ने हमारी एक मांग स्वीकार कर ली है। विभाग ने मूल्यांकन आदेशों में सुधार के संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। हालांकि जबतक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती। प्रदर्शन पहले की तरह जारी रहेगा। इस दौरान एम पी पाठक, केजी बंसल, सुनील शर्मा,संजय रोहिल्ला, कैलाश गर्ग,सुरेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.