लखनऊ में CDO ने किया पुष्टाहार विभाग के ‘पोषण पखवाड़ा’ का शुभारम्भ, पुस्तक का भी विमोचन
अति गंभीर व अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
लखनऊ
मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने शनिवार को विकास भवन सभागार से बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया। बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह अभियान शुरू किया गया। जो 23 मार्च तक चलेगा। यह हर साल मार्च माह में ही आयोजित होता है। सीडीओ ने पोषण पखवाडा के शुभारम्भ के अवसर पर पोषण भी पढाई भी के तहत एचसीएल फाउन्डेशन द्वारा लिखित मेरी आंगनबाडी पुस्तिका का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर सीडीओ ने उपस्थित मुख्य सेविकाओं को सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को प्रोत्साहित करने, उनके छोटी-मोटी आवश्यकताओं को अपने स्तर पर ही निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने सभी सीडीपीओ एवं मुख्य सेविकाओं को पोषण पखवाडा के दौरान सभी कर्मचारियों तक पहुंचने सैम (अति गंभीर कुपोषित) एवं मैम (अति कुपोषित) बच्चों का सही ढंग से चिन्हित तथा पोषण पखवाडे में आयोजित गतिविधियों की पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये।
पोषण पखवाड़ा के लिए तीन थीम निर्धारित किया गया है। इसमें पोषण भी पढ़ाई भी, पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान देने एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य तथा आईवाईसीएफ के अतिरिक्त पोषण सुधार मिशन लाइफ कार्यक्रम संचालित होंगे।
डीपीओ राजेश कुमार ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं से पोषण पर चर्चा की। सभी ने कागज पर अपने-अपने विचारों को साझा किया। इस अवसर पर सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविकाएं, फाउन्डेशन के विनीत कुमार, अनुज गोपाल दुबे एवं यूनिसेफ की मण्डल समन्वयक अनीता आदि मौजूद रहे।