JNU में छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी , जानें कब होंगे चुनाव

22 मार्च को मतदान , 24 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

0 94

नई दिल्ली

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव की घोषणा रविवार कर दी गई है। 22 मार्च को छात्र जेएनयूएसयू (JNUSU) को चुनन के लिए मतदान करेंगे। वहीं दो दिन बाद यानी 24 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे। वोटिंग सुबह नौ से एक और दोपहर ढाई से शाम 5.30 बजे तक दो चरणों में की जाएगी। चुनाव बैलेट पेपर से ही कराएंगे। 20 मार्च को प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया जाएगा। चुनाव समिति की छात्र संगठनों के साथ रविवार देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया। अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रत्याशी 15 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे। 16 मार्च को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

इलेक्शन बैलट पेपर से होंगे

इस दौरान चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात तक समिति की बैठक हुई। इसके बाद चुनाव संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी छात्र संगठनों के साथ बैठक में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। चुनाव समिति में और सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।उनका चयन जेएनयूएसयू के संविधान में बताए गए नियमों के तहत होगा। एक आंशिक नियमावली भी जारी कर दी गई है। इसके तहत छात्र सिर्फ हाथ से बनाए पोस्टर उपयोग करेंगे। पोस्टर जारी करने से पहले चुनाव समिति को दिखाकर अनुमति लेनी होगी। जेएनयू की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। बात दें कि बीतें चार साल बाद होने जा रहे है जेएनयू छात्र संघ के चुनाव । कोविड महामारी के कारण चुनाव को रोका गया था। सभी छात्र संगठन लगातार चुनाव के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। जेएनयू प्रशासन की ओर से फरवरी में एक अधिसूचना जारी कर चुनाव पर सहमति दी गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.