BJP MP अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन

सांसद को निष्कासित कर राष्ट्रीय मामला दर्ज करने की मांग

0 37

नई दिल्ली

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े कथित बयान के खिलाफ सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने केंद्रीय सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय के सेकड़ों छात्र हाथों में बेनर लेकर पहुंचे । इसमें संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के मुंह में ‘राम’ है, लेकिन बगल में ‘नाथूराम’ है। उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद, बाबा साहेब अम्बेडकर की महत्वपूर्ण जैसे वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। इस दौरान चौधरी ने मांग कि भाजपा सांसद को पार्टी निष्कासित कर खिलाफ राष्ट्रीय मामला दर्ज होना चाहिए ।

बता दें कि कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने शनिवार को उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्दापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि संविधान को संशोधित किया जाएगा। कांग्रेस के लोगों ने संविधान में कुछ गैर जरूरी बदलाव किए हैं ताकि हिंदू समुदाय को दबाया जा सके। अगर इसे बदलना है तो यह बिना दो तिहाई बहुमत के संभव नहीं है। भाजपा के छह बार के लोकसभा सांसद हेगड़े ने ये भी कहा कि संविधान संशोधन के लिए भाजपा की 20 से ज्यादा राज्यों में सरकार होना जरूरी है। हेगड़े ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि अब की बार 400 बार, लेकिन 400 से ज्यादा ही क्यों? हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई समर्थन है, लेकिन राज्यसभा में हमारे पास दो तिहाई बहुमत नहीं है। हमारे पास छोटा बहुमत है। राज्य सरकारों में भी हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। हेगड़े ने कहा कि अगर भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहती है तो इससे राज्यसभा में भी बहुमत आएगा। दो तिहाई राज्यों में भी सरकार की जरूरत होगी।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.