दिल्ली पहुंची चाचा-भतीजे की लड़ाई, जानें अब क्या होगा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी लड़ाई के बीच दिल्ली पहुंचे शरद पवार

0 83

नई दिल्ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार की बगावत के बाद से पार्टी में अंदरूनी कलह तेज हो गई है। पार्टी पर कब्जा करने के लिए चाचा-भतीजे के बीच चल रही लड़ाई दिल्ली तक पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रमुख शरद पवार बेटी के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी की एक अहम बैठक होगी। बैठक में आगे की रणनीति पर पर चर्चा होनी है।

सूत्रों का कहना है कि 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की एक कोशिश चल रही है। इसी के तहत एनसीपी को तोड़ा गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि एनसीपी के सभी कार्यकर्ता आज भी शरद पवार के साथ हैं। अजित पवार के पार्टी से जाने से एनसीपी को कोई नुकसान नहीं होगा।

इसी बीच दिल्ली में अजीत पावर को लेकर गद्दार के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर पुराने सभी पोस्टों को हटाकर नए पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें केवल शरद पवार और उनसे जुड़े नेता की फोटो है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.