IP University में आयोजित हुआ कैजेन प्री-फ़ेस्टिवल, तीन हजार से ज्यादा वोलनटियरों ने भाग लिया

इस साल कैजेन आईआईटी दिल्ली में 14 मार्च से 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा

0 89

नई दिल्ली

कैजेन प्री -फेस्टिवल का आयोजन द्वारका कैम्पस में आईआईटी दिल्ली और आईपी यूनिवर्सिटी के एनएसएस सेल द्वारा आयोजन किया गया। इसमें दोनों संस्थानों के तीन हजार से ज्यादा एनएसएस वोलनटियरों ने भाग लिया। एक दिन के छात्र स्वयंसेवकों के इस समागम में एक दर्जन से ज़्यादा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धा के साथ रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जाँच, इत्यादि का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मेजर जनरल डॉ. गजिंदर सिंह चंदेल ने बताया कि कैजेन जापानी शब्द है। इसका अर्थ होता है अच्छाई की तरफ़ बढ़ना। उन्होंने इन छात्र स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि उनका मक़सद समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए।

आईपी यूनिवर्सिटी के एनएसएस सेल के मुख्य संयोजक प्रो. वरुण जोशी ने इस अवसर पर जानकारी दी कि दिल्ली में किसी
शैक्षणिक संस्थान की तुलना में हमारे पास सबसे ज़्यादा छात्र स्वयंसेवक हैं। इसे देखते हुए आईआईटी दिल्ली ने प्री-फ़ेस्टिवल के इसे लिए चुना।इस साल कैजेन आईआईटी दिल्ली में 14 मार्च से 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। किसी भी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित किए जाना वाला यह देश का सबसे बड़ा सामाजिक उत्सव है।इस अवसर पर आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो.( डॉक्टर) महेश वर्मा ने कहा कि छात्र स्वयंसेवक सामाजिक बदलाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।इसके मद्देनज़र यूनिवर्सिटी एनएसएस सेल के लगातार उन्नयन पर जोड़ दे  रही है और इसके दायरे को बदा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.