सर्व शिक्षा अभियान शिक्षकों ने सीएम आवास के बाहार किया प्रदर्शन

0 510

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर मंगलवार को दिल्ली में समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के तहत काम करने वाली शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेकड़ों  प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिए इकट्ठा हुए। इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएसए के तहत काम करने वाली शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें मनमाने तरीके से दिल्ली सरकार कहीं भी स्थानांतरित कर देती है। उनकी काबिलियत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस दौरान प्रदर्शन के नेतृत्व कर रही रेनू यादव ने बताया कि राजधानी में लगभग 1300 एसएसए शिक्षक हैं। सभी साल 2011-2012 शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा निदेशालय ने कई बार एसएसए शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। इन सभी गतिविधियों का असर हर तीन-चार महीने में छात्रों और उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता है।क्योंकि जब छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को समझने के स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो कोई दूसरा शिक्षक उनकी जगह ले लेता है। इससे पूरी प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को अचानक दूर-दराज इलाकों में तबादला कर उन्हें घर बैठने के लिए मजबूर ना करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.