Delhi News: केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलेगी या बढेंगी

0 116

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यंमंत्री अरविंद  केजरीवाल ने शराब घोटले से संबधित मनी लॉनड्रिग मामले की जांच कर रही ईडी  की शिकायतों पर निचली अदालत की ओर से जारी समन को सत्र अदालत में चुनौती दी गई है। अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए कोर्ट ने 16 मार्च का समय दिया है। इस दौरान उन्होंने छूट की मांग को लेकर याचिका लगाई है। केजरीवाल की कोर्ट से मांग की कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के लिए न कहा जाए। केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की सत्र अदालत शुक्रवार यानी आज सुनवाई करेगी।

एक मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किए जाने के पहले आदेश के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल और ईडी की दलीलें सुनीं। निचली अदालत ने ये आदेश 7 फरवरी को जारी किया था। सत्र न्यायाधीश एसीएमएम के 7 मार्च के दूसरे आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर दलीलें शुक्रवार को सुनेंगे। इस आदेश के तहत केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.