नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यंमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटले से संबधित मनी लॉनड्रिग मामले की जांच कर रही ईडी की शिकायतों पर निचली अदालत की ओर से जारी समन को सत्र अदालत में चुनौती दी गई है। अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए कोर्ट ने 16 मार्च का समय दिया है। इस दौरान उन्होंने छूट की मांग को लेकर याचिका लगाई है। केजरीवाल की कोर्ट से मांग की कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के लिए न कहा जाए। केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की सत्र अदालत शुक्रवार यानी आज सुनवाई करेगी।
एक मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किए जाने के पहले आदेश के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल और ईडी की दलीलें सुनीं। निचली अदालत ने ये आदेश 7 फरवरी को जारी किया था। सत्र न्यायाधीश एसीएमएम के 7 मार्च के दूसरे आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर दलीलें शुक्रवार को सुनेंगे। इस आदेश के तहत केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया गया था।