गुरु हनुमान जी की 124वीं जन्मजयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया- जयप्रकाश (पूर्व महापौर)

0 51

नई दिल्ली 

बिरला व्यायाम शाला गुरु हनुमान अखाड़े में शुक्रवार को स्वर्गीय गुरु हनुमान जी की 124वीं जन्म जयंती के अवसर पर हवन एवं भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हुआ। जयप्रकाश पूर्व महापौर ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु हनुमान जी की जन्म जयंती को उनके सभी शिष्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें देश एवं दिल्ली के सभी नामी गिरामी पहलवान शामिल हुए। कार्यक्रम में महाबली पहलवान सतपाल राव महा सिंह अंतर्राष्ट्रीय कोच, सिल्लू पहलवान अखाड़े के संयोजक, राजीव तोमर पूर्व ओलंपियन एवं विनीत विधूड़ी सहित आशु छावड़ी और रितेश छावड़ी भी शामिल हुए। हर वर्ष गुरु हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनका माल्यार्पण करके कुश्ती जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया जाता है एवं सभी पहलवान ओलंपिक सहित सभी कुश्ती प्रतियोगिताओं में पदक लाने का संकल्प लेते हैं। जयप्रकाश ने बताया कि देश में जब से नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई है खेलों को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है एवं सभी खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है खेलो इंडिया फिट इंडिया जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को नए-नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं सभी खिलाड़ियों ने देश के प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.