बागी JJP विधायकों पर कार्रवाई की तलवार
5 विधायकों को नोटिस जारी होगा, व्हिप के बाद भी विधानसभा में पहुंचे थे
चंडीगढ़
जननायक जनता पार्टी (JJP) 5 बागी विधायकों को नोटिस जारी करेगी। भारतीय जनता पाटी (BJP) के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी द्वारा जारी व्हिप के बावजूद भी जजपा के 5 विधायक सैनी के विश्वास मत प्रस्ताव में विधानसभा पहुंचे थे। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने विधायकों के इस काम को गंभीरता से लिया है।
हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन वैसे तो टूट चुका है, लेकिन बीते दिन चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अचानक दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई मीटिंग की खबर ने हरियाणा की सियासत में हलचल बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ जजपा के पांच बागी विधायकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जजपा 5 बागी विधायकों को नोटिस जारी करेगी। भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी द्वारा व्हिप जारी करने के बावजूद भी जजपा के 5 विधायक सैनी के विश्वास मत प्रस्ताव में विधानसभा पहुंचे थे।