मेट्रो द्वारा तेलीवाड़ा चौक पर दुकानों के सामने बिजली ट्रांसफर लगाने पर व्यापारियों में नाराजगी

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव

0 113

नई दिल्ली 

सदर बाजार मेट्रो आने से व्यापारियों में जहां पर खुशी है वहीं पर वहीं पर कुछ कार्यों को लेकर व्यापारियों में दहशत बनती जा रही है। इसी का उदाहरण देखने को मिला तेलीवाड़ा चौक पर मेट्रो द्वारा कई बिल्डिंगों के सामने बिजली ट्रांसफर लगाने को लेकर व्यापारियों में बहुत डर सा पैदा हो गया है। इसको लेकर तेलीवाड़ा के सभी व्यापारिक फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फेडरेशन के संरक्षक प्रकाश महेंद्रु, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है जिस प्रकार मेट्रो सुरक्षा व अपने कार्यों के लिए जानी जाती है मगर वह सदर बाजार में कई कार्य ऐसे कर रही है जिससे आने वाले समय में व्यापारियों के जान माल का काफी नुकसान हो सकता है। इसी का उदाहरण देखने को मिल रहा है तेलीवाड़ा चौक पर जहां पर बिल्कुल कहीं बिल्डिंगों के सामने बिजली ट्रांसफर लगाने की तैयारी हो रही है। जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि सदर बाजार में छोटी-छोटी गलियां होने के कारण हर बिल्डिंग एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है भगवान ना करे कोई हादसा हो जाए तो बहुत बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। जबकि तेलीवाड़ा चौक के बीच में पूरी जगह खाली है वहां पर ट्रांसफार्मर लग सकता है।पम्मा व राकेश यादव ने कहा इस निर्णय से मेट्रो के प्रति व्यापारियों में काफी रोष है किसको लेकर व्यापारी उचित अधिकारियों से बातचीत करेंगे ना कोई निर्णय निकला तो सड़कों पर भी उतरेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.