मोटापा होने पर गुर्दा रोग होने की आशंका- डॉ. पवन अरुण
बलरामपुर अस्पताल की गोष्ठी में गुर्दा रोग से बचाव के बताए तरीके
लखनऊ
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने कहा है कि सरकार ने गुर्दा रोग के नियंत्रण एवं उपचार के लिये सक्रिय कदम उठाये हैं, जिससे इस रोग के संबंध में सही जानकारी मिल रही है।
डॉ. पवन कुमार अरुण विश्व गुरूवार को किडनी दिवस पर अस्पताल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इसमें गुर्दा रोग से बचाव के तरीके बताए गये।
अस्पताल के CMS डॉ. एनबी सिंह ने भी किडनी रोग नियंत्रण में सरकार की भूमिका सराहना की। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि यहां PPP मॉडल पर स्थापित 13 डायलिसिस मशीनों द्वारा नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाती है। चिकित्सालय में सात डायलिसिस मरीज अलग से उपलब्ध हैं।