लखनऊ में बेखौफ घूम रहे वाहन चालक, कार सवार पड़ोसी ने मासूम को रौंदा, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शांत हुए प्रदर्शनकारी

0 98

लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेखौफ वाहन चालक सड़कों पर हादसे को अंजाम दे रहे हैं।शहर के अलीगंज में रविवार को कार से फर्राटा भर रहे पड़ोसी ने घर के बाहर खेल रही तीन वर्ष की मासूम को रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा देख अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी कार लेकर भाग निकला। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने घर के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर जमकर नारेबाजी की। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शांत हुए।
अलीगंज एलडीए कॉलोनी में झुग्गी बना कर रह रहे अभिषेक राजवंशी मूलरूप से सीतापुर में संदना के रहने वाले हैं। अभिषेक के मुताबिक तीन वर्षीय बेटी राधिका उर्फ कशिश दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि मोहल्ले का ही कुनाल सिंह तेज रफ्तार कार से गुजरा और राधिका को रौंदता चला गया। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते, कुनाल फर्राटा भरते हुए भाग निकला। राधिका को परिवार वाले ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अभिषेक के मुताबिक परिवार में दो बेटे और हैं। राधिका सबसे छोटी थी। अलीगंज थाने के इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर कुनाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कलेक्शन एजेंट है।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की पर वे. मानने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शकारी सड़क पर डंटे रहे। देर शाम आरोपित कुनाल की गिरफ्तारी के बाद परिवार वाले शव के अंतिम सस्कार के लिए राजी हुए।
बच्ची का शव घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मासूम का शव देख परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां और दादी शव देख कर बेसुध हो गईं। होश आने पर वे यही रट लगाए थीं कि बेटी तो घर के पास खेल रही थी। कुनाल की लापरवाही से पल भर में सब खत्म हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.