Vrindavan News: होली के दौरान बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत, परिजान के साथ दर्शन करने आया

0 50

वृंदावन 

होली बनाने के लिए अकसर वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर देश -भर से लोग जाते है। यहां मंगालवार को एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत खराब हो गई । इसके बाद पुलिस एंबुलेंस से उसे लेकर जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची । जहां पर उस  व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । ऐसा बताया जा रहा है कि श्रद्धालु महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का रहना वाला है। मृतक परिजनों के साथ मंदिर दर्शन करने आया था।

मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी 68 वर्षीय सुनील पुत्र किशोरी लाल 40 लोगों के साथ वृंदावन में होली के अवसर पर दर्शन करने आए थे। श्रद्धालुओं का यह दल लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में ठहरा है। मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ दर्शन करने के लिए सुनील बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। दर्शन करने के बाद जैसे ही गेट नंबर एक से वे बाहर आए तभी चबूतरे पर अचानक तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़े।

मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से श्रद्धालु को जिला सैनिक चिकित्सालय लेकर पहुंचीस जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये सूचना मिलते ही सुनील के साथियों में चीत्कार मच गई। सुनील के साथ आईं प्रमिला ने बताया कि 17 मार्च को 40 लोगों का ग्रुप मुंबई से वृंदावन आया था। इस ग्रुप में सुनील पुत्र किशोरी लाल भी आए थे। वे हमारे साथ बांके बिहारी के दर्शन करने गए थे। सुबह करीब 11:00 बजे दर्शन कर जैसे ही मंदिर के गेट नंबर एक से बाहर निकले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें चिकित्सालय लेकर आए हैं जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उनकी पत्नी की मृत्यु छह महीने पहले हो चुकी है। बेटी कशिश अमेरिका में है और बेटा जयदीप मांगो मुंबई में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.