नई दिल्ली
आगामी लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी करीब आते देख रहे है, उतनी ही ज्यादा विपक्षी पार्टियों पर मुसीबत आती देख रही है। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 19 मार्च को चीनी वीजा मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को समन जारी किया। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए कार्ति समेत उनके पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्कररमन और कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित छह अन्य को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।
ईडी ने 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित कथित घोटाले में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बता दें कि उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9वां समन मिले चुके है । लेकिन विशेष कोर्ट की तरफ से 8 वां समन पर राहत दी गई थी।