नई दिल्ली
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी है। लेकिन इस समय भाजपा के लिए दिल्ली में बड़ी चुनौती मनी जा रही है कि दिल्ली में कांग्रेस और आप मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसलिए भाजपा की और से किसी भी प्रकार से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। दिल्ली में भाजपा के उम्मीदवारों ने चुनाव के देखते हुए एक साथ प्रचार करने का सिलसिले को भी आगे बढ़ा दिया है । दिल्ली में भाजपा के चुनाव अभियान को एक नई गति देते हुए पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र में चाँदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल एवं उत्तर पश्चिम क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया ने आज संयुक्त रूप से पश्चिम विहार के निवासियों के बीच सघन जन संपर्क अभियान किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को घर घर जाकर लोगों को बताया और भाजपा के लिए समर्थन माँगा। पश्चिम विहार वो इलाक़ा है जहां दोनों लोकसभा क्षेत्रों को सीमाएँ मिलती हैं और इसी कारण से दोनों भाजपा उम्मीदवारों ने एक साथ संयुक्त प्रचार किया । इस दौरान खंडेलवाल एवं चंदोलिया ने एक साथ संयुक्त रूप से लोगों से आग्रह किया कि दिल्ली के बेहतर भविष्य के लिए एवं ढाँचागत विकास के लिए दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से विजयी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में जो विकास की गंगा प्रवाहित की गई है, उसको और अधिक तेज गति देने के लिए भाजपा को विजयी बनाना अब ज़रूरी हो गया हैं।
देश को विश्व गुरू बनाना भाजपा का लक्ष्य
खंडेलवाल एवं चंदौलिया दोनों ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को विश्व गुरू बनाने के अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। 2014 से लेकर अबतक मोदी सरकार ने अनेकों योजनाओं की शुरुआत की है जो कि युवाओं के लिए कारगर साबित हो सके। जिसमे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना या फिर पीएम स्वनिधि योजना जिससे युवाओं को निरंतर लाभ मिलता रहा है।दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने जिस तरीके से हर वर्ग के लोगों का विकास किया उसी तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान करके उसको और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा।इसी जन संपर्क में महिलाओं को दोनों प्रत्याशियों ने आश्वस्त किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है और महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण मोदी की गारंटी है।खंडेलवाल एवं चंदौलिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार तरक्की कर रहा है और आने वाले समय में भारत दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तैयार है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।