नई दिल्ली
देश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश में कई जगह चुनाव का प्रचार करेंगे। इसमें राजस्थान, कर्नाटक , उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु सहित कई राज्य शामिल है। जनसभाओं में कई लाखों की संख्या में कार्यकार्ताओं की आने की संभावना बताई जा रही है।
31 और 1 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर ,सीकर और जोधपुर में करेंगे रैली और रोड शो।
2 को कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार।
3 अप्रैल को यूपी के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित।
4 और 5 अप्रैल को तमिलनाडु में करेंगे जनसभाओं को संबोधित।