लखनऊ: KGMU के BDS छात्रा को ट्रक ने कुचला, बेटी का शव देख बेसुध पिता का टूटा सपना

राहगीरों के पीछा करने पर वाहन छोड़ कर भाग निकला चालक

0 582

लखनऊ
राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित IIM रोड पर सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार BDS छात्रा दिक्षान्विता आनंद (26) की मौत हो गई। ट्रक पर सरकारी गेंहू लदा हुआ था। हादसा होते ही राहगीर जुट गए। ट्रक का पीछा किया तो किया लेकिन ड्राइवर वाहन छोड़ कर भाग निकला। हादसे के बाद सड़क जाम हो गया। छात्रा के पिता डॉ. आनन्द कुमार नेत्र सर्जन है। उन्होंने मड़ियांव कोतवाली में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज करायी है। ट्रक चालक का पता नहीं चल सका है। बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना पाल रखे पिता शव देखकर बिलख पड़े। वहीं KGMU कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने शोक जताया है।
IIM रोड स्थित सहारा सिटी होम निवासी डॉ. आनंद कुमार के मुताबिक बेटी दिक्षान्विता आनंद KGMU से BDS अंतिम वर्ष की छात्रा थी। वह KGMU से ही इंटर्नशिप कर रही थी। सोमवार सुबह दिक्षान्विता स्कूटी से KGMU
जाने के लिए घर से निकली थी। वह घर से कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। अचानक हुई टक्कर से दिक्षान्विता उछलकर सड़क पर जा गिरी। वहीं स्कूटी ट्रक में फंस गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। राहगीरों को जुटता देख कुछ दूर जाकर चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। उधर गंभीर रूप से घायल दिखान्विता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। परिवार में भाई उत्कर्ष और मां हैं। इंस्पेक्टर मडिय़ांव के मुताबिक ट्रक पर सरकारी गेहूं लदा था।
पोस्टमार्टम के बाद बेटी का शव देख मां बेसुध हो गई। होश आने पर वह यही रट लगाए रही थी कि कुछ देर पहले ही बेटी घर से निकली थी। अचानक यह क्या हो गया गया। बेटी को अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना था। पल भर में सब खत्म हो गया।
KGMU कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने शोक जताया है। संस्थान के प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह ने बताया कि बीडीएस छात्रा दिक्षान्विता आनंद ने सत्र 2019 में एडमिशन कराया था। जन्म 25 जून 1997 को हुआ था। पूरा KGMU परिवार स्तब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.