नई दिल्ली
दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मुख्य इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा उनकी पत्नी अलका अरोड़ा समेत अन्य की 8.80 करोड़ रूपये की कुल अचल और चल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों में इंटीग्रल स्कू इंडस्ट्रीज और एनकेजी इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड के मालिक अनिल कुमार अग्रवाल की भी प्रापर्टी हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), दिल्ली ने धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत राजिंदर कुमार गुप्ता, पूर्व-सीएमडी, डब्ल्यूएपीसीओएस लिमिटेड, उनकी पत्नी श्रीमती रीमा सिंगल और उनके पुत्र गौरव सिंगल से संबंधित कुल 3.27 करोड़ रुपए कीमत की गुड़गाँव स्थित अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है।