Sanjay Singh ने राजघाट पहुंचकर दी बापू को दी श्रद्धांजलि

0 34

नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरूवार को अपनी पत्नी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में छह महीने बाद उन्हें कल जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आएंगें।

अब तक माना जा रहा था कि संजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के राजनीतिक अभियानों में तेजी आएगी। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद वे पार्टी में नंबर तीन नेता की हैसियत रखते हैं। प्रखर वक्ता के रूप में संजय सिंह न केवल अपनी पार्टी का महत्वपूर्ण मौकों पर बचाव करते हैं, बल्कि भाजपा और केंद्र सरकार पर हमले करने में आगे भी रहते हैं। उनकी इसी क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश और उसके पहले पंजाब में पार्टी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी थी। जिस तरह अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कुछ ‘राइडर’ (शर्तें) लगाए हैं, माना जा रहा है कि अदालत से बाहर आने के बाद भी संजय सिंह आम आदमी पार्टी के लिए उतने असरदार साबित नहीं हो सकेंगे। वे अन्य तैयारियों के संदर्भ में आम आदमी पार्टी का सहयोग अवश्य कर सकेंगे, लेकिन अदालती प्रतिबंधों के कारण सीधे तौर पर शराब घोटाले में कोई बड़ी बयानबाजी नहीं कर सकेंगे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.