UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोलें-मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए बार-बार तारीखें न दी जाएं

सभी CMO और CMS को निर्देश जारी

0 263

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि आंखों की बीमारी से पीड़ितों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। इसमें कोताही न की जाये। मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए बार-बार तारीखें न दी जाएं। दृष्टिदोष पीडितों को मुफ्त चश्मा व दवाये मुहैया कराई जाये। यह निर्देश सोमवार को प्रदेश के सीएमओ और सीएमएस को दिये गए हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम की नियमित समीक्षा की जाये। कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 1165682 की नेत्र सर्जरी की गयी हैं। इसमें मोतियाबिंद समेत दूसरी आंखों, की बीमारी से पीड़ितों की सर्जरी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि काफी अस्पतालों में फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा है। यह पूरी तरह से फ्री है। इसमें मरीजों को दवा आदि सब मुफ्त दी जा रही है। डिप्टी सीएम ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें दृष्टिदोष से काफी बच्चे ग्रसित पाये गए। इन्हें डॉक्टर की सलाह पर जरूरी दवायें और नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया है। समय-समय पर अस्पताल में आकर डॉक्टर की सलाह लेने को कहा गया है। ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों की आंखों की जांच करें। ताकि समय पर बीमार बच्चों की पहचान की जा सके। 75 हजार से अधिक बुर्जुगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.