समाज के उत्थान और विकास के लिए काम कर रहे व्यक्तित्व हुए सम्मानित

भारत विकास परिषद ने मनाया 60वां वर्षगांठ, किया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समर्पित

0 340

नई दिल्ली
समाज के उत्थान और विकास के लिए काम कर रहे विभूतियों को भारत विकास परिषद ने सम्मानित किया। यह सभी लोग निजी जीवन के साथ समाज की भलाई के लिए काम करते हुए दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं।
दरअसल भारत विकास परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर दिल्ली प्रांत ने कमानी ऑडिटोरियम दिल्ली में एक चार्टर्ड अकाउंटेंटस मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें  दिल्ली-एनसीआर से 1000 से ज्यादा है चार्टर्ड अकाउंटेंटस पहुंचे।

इन्हें मिला सम्मान

महिला विकास रत्न सम्मान
1. पाना देवी
2. विमला पुंडीर

कार्यकर्ता रत्न सम्मान
1. मदन मलिक
2. डी. एन. ग्रोवर
3. भूषण लाल पराशर
4. जयप्रकाश अग्रवाल

वित्त विकास रत्न सम्मान
1. सीए प्रदीप जैन
2. सीए रोहित वासवानी
3. सीए संजय पाण्डेय
4. सीए सुधीर गर्ग

RECTANGULAR MOMENTO
सम्मान प्रतीक
1- कर्नल सिंह
2- जोगिरंजन पाणिग्राही

सम्मान प्रतीक
1- सीए रंजीत कुमार अग्रवाल
2- सीए गौरव गर्ग
3- सीए रवि अग्रवाल

परिषद की स्थापना 1963 में श्रीमान सूर्यप्रकाश ने की थी। भारत विकास परिषद समाज एक गैर राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन हैं। जो समाज में सेवा और संस्कार इन दो बातों को लेकर काम करता हैं। भारत विकास परिषद की 60वां वर्षगांठ पर देश में 1500 शाखाएं एवं 70000 सदस्यों बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया और यह  संकल्प लिया समाज के हर वर्ग को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।

कार्यक्रम विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मिलन समारोह था। जहां दिल्ली एनसीआर से 1000 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने अपनी मौजूदगी दी। बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.