VHP ने नवरात्रों में मीट की दुकान बंद करने को लेकर एमसीडी को लिखा पत्र

0 63

नई दिल्ली

नवरात्रों में मंदिरों से एक मीटर के दायरे में सभी मीट की दुकानों को बंद करने को लेकर विश्व हिंदु परिषद् ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा।इस पत्र में  विहिप इंद्रप्रस्थ ( दिल्ली) प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने लिखा कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं जो 17 अप्रैल तक चलेंगे। हिंदू समाज के लिए यह नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले दिल्ली के लाखो लोग इन दिनों पूर्ण शाकाहार भोजन करते हैं।उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि विहिप की मांग है कि इन पवित्र दिनों में हिंदू मंदिरों के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी मीट की दुकानें बंद रखी जाए। गुप्ता ने लिखा कि ऐसा नहीं करने से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं और कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया कि रामनवमी तक एक आदेश पारित करके सभी जोनल उपायुक्तों को मीट की दुकान बंद रखने का पालन करने से संबंधित निर्देश जारी करें। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.