Eid festival: ईद को लेकर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार, पठानी व लखनवी कुर्ते की बढ़ी मांग

 लोग सेवइयां की कर रहे खरीदारी

0 146

राम नरेश 

नई दिल्ली,

दिल्ली के बजारों में जैसे जैसे ईद के दिन नजदीक आते देख रहे है वैसे- वैसे बजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सभी प्रमुख बाजारों में लोग ईद के लिए खरीदारी में जुट गए हैं। ईद का त्योहार नजदीक आने से लोगों का उत्साह भी बढ़ने लगा है। इससे जुड़ी हर जरूरी चीज की खरीदारी में लोग व्यस्त हो गए हैं। रोजा-इफ्तार से जुड़े सामानों के साथ लोग अब त्योहार के लिए कपड़े, आभूषण व अन्य महत्वपूर्ण सामानों की खरीदारी करने लगे है।

दिल्ली के प्रमुख बाजारों में जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, उर्दू बाजार, सदर बाजार, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में खरीदार अधिक संख्या में दिखाई देने लगे हैं। इस मौके पर रोजेदारों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस पाक महीने में लोग तरह-तरह के पकवान, सेवइयां, खजूर के अलावा अगरबत्ती, टोपियां और स्कार्फ की खरीदारी कर रहे हैं। इस खास मौके पर लोग इत्र की भी खरीदारी करना पसंद करते हैं। ऐसे में बाजारों में मिलने वाले मनमोहक इत्र लोगों को लुभा रहे हैं। जामा मस्जिद में खजूर के विक्रेता सलीम ने बताया कि खजूर की बिक्री काफी हो रही है, क्योंकि यही वह सबसे खास चीज है, जिसे खाकर लोग रोजा खोलते हैं। वहीं, दूसरी ओर इस खास मौके पर पकोड़ों की भी खूब मांग होती है। दुकानदार शायरा ने बताया कि रमजान के दिनों में शाम को इसे लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं, क्योंकि इफ्तार में पकौड़े खाने का रिवाज है।

पठानी व लखनवी कुर्ते की धूम

ईद के त्यौहार पर सबसे ज्यादा युवाओं को एक से बढ़कर एक वेरायटी में मौजूद कुर्ता पायजामा खूब लुभा रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग सूती पायजामा-कुर्ता व टोपी की खरीदारी कर रहे हैं। सूट, साड़िया व श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं व युवतियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता अली ने बताया कि पठानी कुर्ते की मांग काफी अच्छी देखी जा रही है, लेकिन लखनवी कुर्ता भी किसी से कम नहीं है। युवतियों में लखनवी सलवार सूट का क्रेज बढ़ा है। बाजार में 100 से 900 रुपये तक का कुर्ता व 100 से 300 रुपये तक का पायजामा उपलब्ध है। इन दिनों लोगों को लखनवी चिकन के कुर्ता-पजामा के अलावा पाकिस्तानी डिजाइन के कुर्ते खूब पसंद आ रहे हैं। इसकी कीमत 1000 से लेकर 2000 रुपये तक है। वहीं, लखनवी चिकन कुर्ता-पजामा की कीमत 1000 से लेकर 2500 रुपये तक है।

ब्रांडेड इत्र की बढ़ी मांग

ईद की बात बिना खुशबूदार इत्र के अधूरी है। बाजार में इत्र की कई किस्में हैं। शमामा, मोतिया, रूह खस, चंपा, मोगरा, रात की रानी, चमेली आदि है। बाजार में 30 से लेकर 100 रुपये तक की इत्र उपलब्ध है। इत्र बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद आलम का कहना है कि महंगाई के बावजूद गिल, चंपा, मोगरा इत्र की जबरदस्त मांग है। अब बाजार में आर्टिफिशियल इत्र भी आ चुका है। इसके खरीदारों की तादाद भी कम नहीं है। इसकी खुशबू पुराने इत्र के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती है। वहीं, शाहनावाज ने बताया कि ईद का पर्व करीब होने के साथ इत्र की बिक्री बढ़ी है। दुकानदारों की मानें तो ब्रांडेड की ज्यादा मांग है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.