नई दिल्ली
दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध बताए जाने के बाद अब उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। कोर्ट ने साफतौर पर केजरीवाल को साजिश में शामिल बताया है और गोवा चुनावों में मनी ट्रेल को भी स्थापित किया है। हाई कोर्ट ने केजरीवाल की इस दलील को भी नामंजूर कर दिया है कि किसी राजनीति के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।
बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल को अब जेल से सरकार चलाने की असंवैधानिक जिद छोड़ देनी चाहिए और तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बिधूड़ी ने कहा कि अगर केजरीवाल और उनकी पार्टी अब भी जिद पर अड़े रहते हैं तो फिर राष्ट्रपति के सामने सरकार को बर्खास्त करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा।