लखनऊ: पट्टे की जमीनों पर जबरन खनन से भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा, पढ़ें पूरी खबर?

खनन में लगे डंपर व लोगों को मौके से खदेड़ कर काम बंद कराया

0 115

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में निगोहां के मदाखेड़ा गांव में बीते कई दिनों से मानकों व नियमों को दरकिनार कर जबरन पट्टे की जमीनों पर किये जा रहे खनन से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। साथ ही खनन में लगे डंफरों व लोगों को मौके से खदेड़ कर काम बंद करा दिया। आरोप है कि जहां पर खनन हो रहा था वहां उनका पट्टा था। खनन करने वाले लोगों ने उस पट्टे की जमीनों को खोदकर तालाब बना दिया। बवाल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराकर राजस्व टीम द्वारा पैमाईश करने के बाद ही खनन होने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
निगोहां के मदाखेड़ा में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और महिलाओं ने गांव के बाहर मानक के विपरीत हो रहे खनन करने वालों को घेर लिया। ग्रामीणों ने खुदाई करने वालों से परमिशन मांगा तो वह नहीं दिखा सके। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि जहां पर खनन हो रहा है वहां पर उनका पट्टा है और बिना उनको जानकारी दिये पट्टे की जमीनों पर खनन कर गहरा तालाब बना दिया गया।
उग्र ग्रामीणों ने खनन में लगे डम्फरों व जेसीबी समेत वहा मौजूद लोगों को खदेड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराकर राजस्व टीम के द्वारा मौके पर आकर जमीन की पैमाईश के बाद ही खनन शुरु होने का आश्वासन दिया। एसआई अमित वर्मा ने बताया कि बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी और ग्रामीणों को शान्त कराकर निशानदेही तक खनन बन्द करा दिया गया है।

आये दिन खनन को लेकर होता है बवाल….
ग्रामीणों ने बताया कि परमिशन की आड़ में निगोहां-मोहनलालगंज इलाके भर में मानक से विपरीत खनन किया जा रहा है। इसकी वजह से गांव जाने वाले आम रास्ते भी चौपट हो रहे हैं। इस खनन के खेल में पुलिस और राजस्व टीम की भी पूरी मिलीभगत रहती है। इसकी वजह से ग्रामीणों का विरोध कमजोर पड़ जाता है।
अवैध खनन ले चुका है मासूमों की जान…
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को भी मदाखेड़ा में मानक से विपरीत खनन हो रहा था। इसके पहले पटसा गांव के पास भी बड़े पैमाने पर खनन का मामला आया था। इसी तरह मोहनलालगंज में मानक से विपरीत खनन की वजह से बरसात में भरे पानी ने दो मासूमों की जान भी ले ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.