World Population Day:लखनऊ IMA में चिकित्सक बोलें-भारत 2030 तक सबसे बड़ी आबादी वाला देश बनेगा

IMA की ओर से जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक

0 170

लखनऊ।

यदि जनसंख्या पर रोक नहीं लगी तो भारत 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा। विश्व में करीब 22.5 करोड़ महिलाएं अनचाहे गर्भ की चपेट में हैं। इसका प्रमुख कारण सुरक्षित एवं प्रभावी परिवार नियोजन के साधन की जानकारी का अभाव है। यह जानकारी लखनऊ आईएमए के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने दी। डॉ. संजय सक्सेना मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।


आईएमए की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया।

आईएमए परिसर में आयोजित गोष्ठी में लखनऊ के सचिव डॉ. संजय सक्सेना बताया कि देश में हर एक मिनट में अस्पतालों में करीब 25 बच्चे जन्म लेते हैं। घरों में होने वाले प्रसव को मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा और अधिक होगा। उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण से बेरोजगारी और गरीबी को दूर किया जा सकता है। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ.जेडी रावत भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.