शांति और सदभावना का त्योहार है ईद – योगेंद्र चंदोलिया

0 507

नई दिल्ली

दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ईद के अवसर पर पूठ खुर्द ईदगाह में मुस्लिम समाज के बंधुओं से मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी।इस अवसर पर शांति और सद्भावना का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ईद हमें देश की एकता,अखंडता और आपसी भाईचारे का महत्व बताती है।रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद जब मुस्लिम समुदाय पूरे उत्साह और उमंग के साथ यह त्योहार मानता है तो वह भारत की उत्सव धर्मिता से भी जुड़कर उस तथ्य को बल प्रदान करता है जिसमें यह कहा जाता है कि भारत उत्सवों और त्योहारों का देश है।हमारे देश जैसी विविधता और एकता किसी दूसरे देश में देखने को नहीं मिलती।

मुस्लिम समुदाय की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष जनाब असीम प्रधान,निगम पार्षद अंजु अमन,सुलेमान ,मुख्तार अहमद ,राजू बाबूलाल , सीतार,प्रवीण,इकबाल नौसर आदि ने योगेंद्र चंदोलिया का स्वागत किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.