दिल्ली सरकार के स्कूलों में आप नेताओं का कोई भी बच्चा नहीं पढ़ता- अश्वनी बागड़ी 

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ता है तो बताए  11000 इनाम पाए 

0 97

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार हमेशा से शिक्षा, स्वस्थ्य जैसे मुद्दों को पर बात करती है। इसी मुद्दे पर अश्वनी बागड़ी ने केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत बहुत ही दयनीय हैं और प्राइवेट स्कूलों में व्याप्त भ्रष्टाचार और बड़ी हुई फीस से परेशान होकर लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कर रहे हैं। जिस पर दिल्ली की सरकार अपने स्कूलों की वाह वाही लूट रही है जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत बड़ी दयानी है  बागड़ी ने आम आदमी पार्टी को चुनौती दी की आप विधायकों एवं निगम पार्षद का अगर आपका एक भी भी बच्चा सरकारी स्कूल में पड़ता है तो वह ₹11000 उन्हें नाम देंगे  बागड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का झूठा प्रचार किया जा रहा है । इस झूठे प्रचार की वह पोल खोल कर रहेंगे। श्री बागड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल एवं फ्री पानी की राजनीति कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है की सरकारी अस्पतालों की भी बहुत बुरी हालत है डॉक्टरों का स्टाफ नहीं है जांच के यंत्र नहीं है व्याप्त दवाइयां नहीं है और अगर पानी की बात करें तो पानी साफ नहीं आता दिल्ली की जनता आर ओ का पानी खरीद कर पीने पर मजबूर है श्री बागड़ी ने कहा की आम आदमी पार्टी के विधायक निगम पार्षद का कोई ऐसा घर नहीं है जिसमें पीने के पानी के लिए आरो ना लगा हो और पानी खरीद के ना पिया जा रहा हो। बागड़ी ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली के घर घर तक ले जाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.