Lok Shabha Election :अमित शाह का बयान हुआ वायरल, जानें विपक्षी पार्टी को लेकर क्या कहा

2014 में 73 सीटें, 2019 में 65 सीटें , इस बार 80 सीटें पार

0 47

नई दिल्ली

देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। सभी पार्टी के प्रमुख नेता देश के कोने- कोने में जाकर जनता के सामने भाषण दे रहे हैं. इस ही कड़ी में केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में बोला कि 2014 और 2019 में, पीएम मोदी के पीएम बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था। उत्तर प्रदेश ने 2014 में 73 सीटें और 2019 में 65 सीटें दीं और इसलिए पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के साथ पीएम बने। हमें उन्हें तीसरी बार पीएम बनाना है, ‘इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, ”कांग्रेस के खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है। 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.