Tihar Jail: Kejriwal से मिलने पहुंचे CM Bhagwant Mann, जानें क्या हुई बात

0 46

नई दिल्ली 

कथित शाराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पंजाब के सीएम भगवंत मान आप संयोजक जेल पहुंचे।  शराब घोटाले में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया के लिए आज का दिन काफी अहम है। केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट तक आज दोहरी परीक्षा की घड़ी है। सुप्रीम कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी और शराब नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी

मुख्यमंत्री केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रही है। ईडी आज उन्हें एक बार फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली पेश कर न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है। हालांकि, केजरीवाल को जेल मिलेगी या बेल यह आज तय हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में आम चुनाव से पहले ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को ‘लोकतंत्र के सिद्धांतों पर अभूतपूर्व हमला’ बताया है। केजरीवाल ने इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ मामले को ‘अवैध’ घोषित करते हुए उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया है। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.